शादी के 20 साल बाद,

 एक पत्नी ने अपने पति के लिए बहुत ही खराब



खाना पकाया..


सब्जी कच्ची पकी थी..


दाल में नमक और मिर्च कुछ ज्यादा ही था..


इधर सलाद में भी नमक कुछ कम नहीं था..


डिनर टेबल पर पति बिल्कुल खामोश था और चुपचाप


खाना खा गया..



पत्नी माजरा समझ गई थी, लेकिन दुखी मन से किचन में खाने के बाद


किचन में चीजों को जमा कर रही थी..


इसी बीच पति आया और पत्नी के माथे पर एक चुंबन लिया!💏


अब आप सोच रहे होंगे कि इतना सब होने के बाद यह KISS


किस लिए?


पत्नी ने भी यही सवाल पति से किया..


पत्नी-आज मुझसे पूरा खाना बिगड़ गया और आपके खानेका पूरा मजा खराब हो गया,


फिर भी यह किस?


पति-आज रात तुम्हारी कुकिंग ने मुझे अपनी शादी के



पहले दिन की याद दिला दी, उस दिन भी तुम्हारे पकाए खाने का स्वाद ऐसा ही था, तो मैंने सोचा क्यों न आज 20 साल बाद


तुम्हें फिर से नई दुल्हन की तरह ट्रीट किया जाए..


पत्नी की आंखें भर आईं..


क्योंकि सच्चे रिश्ते कभी मरते नहीं हैं...✍️😍


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Comments

Popular posts from this blog

Audi Group CEO Balbir Singh Dhillon - Head of Audi India - Audi India

Brand kaise bane अपना ब्रांड कैसे बनाएं